Unimech Aerospace Share Price: इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी Unimech Aerospace की शेयर बाजार में बंपर एंट्री हो गई है. कंपनी का IPO मंगलवार (31 दिसंबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है और इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है. कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग पर करीब डबल मुनाफा कराया है. 

Unimech Aerospace Listing Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिमेक एयरोस्पेस का इशू प्राइस 785 रुपये था, इसके बदले शेयर 1491 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जोकि करीब 90% का प्रीमियम है.Unimech Aerospace BSE पर 90% प्रीमियम के साथ 1491 पर लिस्ट हुआ और NSE पर 86% प्रीमियम के साथ 1460 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

आगे क्या करें निवेशक?

अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग के पहले कहा था कि Unimech Aerospace की 1400 रुपये के ऊपर बंपर लिस्टिंग देखने को मिलेगी. उन्होंने 1450-1500 की रेंज में लिस्टिंग संभव बताई थी. इसका इश्यू प्राइस 785 रुपये था. शॉर्ट टर्म निवेशक `1300 के पास स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल करते चलें. लॉन्ग टर्म निवेशक HOLD कर सकते हैं.

Unimech Aerospace IPO Details

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को 174.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 47,04,028 शेयरों की पेशकश पर 82,28,93,040 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 317.63 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 263.40 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 56.16 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. 

आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया इशू और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था. इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यूनिमेक एयरोस्पेस एक इंजीनियरिंग समाधान कंपनी है जो एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधान में विशेषज्ञता रखती है.