Unicommerce eSolutions Listing: घरेलू शेयर बाजार में सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स Unicommerce eSolutions कंपनी दमदार डेब्यू के साथ लिस्ट हो गई है. कंपनी का शेयर 113% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. कंपनी के IPO का इशू प्राइस 108 रुपये था. लेकिन इसके मुकाबले कंपनी BSE पर 113% प्रीमियम के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हुई है. वहीं, NSE पर 117.5% प्रीमियम के साथ 235 पर लिस्ट हुई है.

Unicommerce eSolutions IPO Listing के बाद क्या करें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ के 170-180 के रेंज में लिस्ट होने का अनुमान जताया था. उन्होंने इसमें अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. अब लिस्टिंग के बाद उनकी सलाह है कि शॉर्ट टर्म निवेशक इसे 200 के पास HOLD करें. लॉन्ग टर्म निवेशकों को सलाह है कि वो इसे अगले 2-3 सालों के लिए अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखें.

Unicommerce Solutions को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

यूनिकॉमर्स कंपनी को 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 252.46 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 138.75 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 130.99 गुना अभिदान मिला.