Unicommerce e-Solutions IPO: सॉफ्टबैंक समर्थित SaaS प्लेटफॉर्म Unicommerce eSolutions Ltd. का 276 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का आईपीओ मंगलवार (6 अगस्त) से खुल चुका है. आज इसका पहला दिन था. पहले दिन इसे शाम तक कुल 1.46 गुना से कुछ ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों की ओर से इसे 6.27 गुना बार सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक खुला रहेगा. ये कल एंकर निवेशकों के लिए खुला हुआ था. यह निर्गम पूर्णतः बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए इससे अर्जित पूरी आय विक्रयकर्ता शेयरधारकों को दी जाएगी. 

Unicommerce e-Solutions IPO में निवेश करें या नहीं?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कंपनी के मैनेजमेंट से बात की और इसके पॉजिटिव और निगेटिव का आकलन करने के बाद इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की राय दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी और प्रोफेशनल है. सबसे बड़ा ई-कॉमर्स SaaS प्रॉडक्ट प्लेटफॉर्म है. भारत के बढ़ते ई-कॉमर्स बिजनेस का प्रॉक्सी प्ले है. इनके पास प्रॉडक्ट्स का बड़ा रेंज है.

आईपीओ का साइज भी छोटा है, तो ज्यादा निवेशक आ सकते हैं. कंपनी के लिए अच्छी बात है कि प्रॉफिट में है और इसके पास कैश भी है. कैश फ्लो पॉजिटिव है और इनके ऊपर कर्ज भी नहीं है. कुछ निगेटिव बातें हैं, जैसे कि इनके सामने अच्छे कॉम्पटिटर्स हैं. कंपनी ने ऑफर का वैल्युएशन न बहुत महंगा रखा है, न ही कोई बहुत आकर्षक. 

बता दें कि यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई थी. यह भारत का अग्रणी ई-वाणिज्य सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (SaaS) प्लेटफॉर्म है.