Unicommerce eSolutions IPO: सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 168 गुना अभिदान मिला. NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 252.46 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 138.75 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 130.99 गुना अभिदान मिला. 

Unicommerce eSolutions पूरी तरह OFS है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Unicommerce eSolutions के आईपीओ को मंगलवार को शुरुआती घंटों में ही पूर्ण अभिदान मिल गया था. छह से आठ अगस्त तक खुले आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने सोमवार को बताया था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपए जुटाए हैं. यह निर्गम पूरी तरह 2.56 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर है. इसमें मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 276.6 करोड़ रुपए जुटेंगे. इस आईपीओ से मिलने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी. 13 अगस्त को लिस्टिंग होगी

Firstcry IPO को करीब 13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Firstcry IPO Updates: ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 12.22 गुना अभिदान मिला. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 4,194 करोड़ रुपए की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 19.30 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 2.31 गुना अभिदान मिला.

Firstcry ने 1886 रुपए जुटाए हैं

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपए जुटाए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपए मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपए मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. इस तरह कुल निर्गम आकार 4,194 करोड़ रुपए है. 13 अगस्त को इसकी लिस्टिंग होने  वाली है.