आज खुल रहा है Tracxn Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Tracxn Technologies IPO: इस आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 75-80 रुपये तय किया है. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाए हैं. निवेशक 12 अक्टूबर 2022 तक इश्यू में पैसा लगा सकते हैं.
Tracxn Technologies IPO: मार्केट इंटेलिजेंस डेटा एनालिटिक्स प्रोवाइड कराने वाली Tracxn Technologies का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपए जुटाएगी. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 75-80 रुपये तय किया है. आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाए हैं. निवेशक 12 अक्टूबर 2022 तक इश्यू में पैसा लगा सकते हैं.
बता दें कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है . इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स 38,672,208 शेयरों को बेंचेंगे. ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल के 76.62 लाख शेयर और फ्लिपकार्ट फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के 12.63 लाख तक के शेयरों की बिक्री होगी. इसके अलावा Elevation Capital के 1.09 करोड़ शेयर, Accel India IV Mauritius के 40.2 लाख शेयर, SCI Investments V के 21.81 लाख शेयर और Sahil Barua के 2.07 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.
रिटेल निवेशकों के लिए 10% रिजर्व
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी की हिस्सेदारी रिजर्व होगा.
लॉट साइज
Tracxn Technologies आईपीओ का प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर है. इसका एक लॉट 185 शेयरों का है. इस हिसाब से एक लॉट के लिए कम से 14,800 रुपये निवेश करने होंगे. Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को हो सकता है. जबकि 19 अक्टूबर को डीमैट खाते में शेयर अलॉट हो सकते हैं. वहीं, 20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है.
कंपनी का बिजनेस
Tracxn Technologies B2B प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जो प्राइवेट मार्केट कंपनियों और स्टार्टअप्स की पहचान, ट्रैक और एनालिसिस करती है. ये कंपनी 2015 से काम कर रही है और इसे नेहा सिंह और अभिषेक गोयल ने शुरू किया था.