Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इस कंपनी का नाम टाटा टेक्नोलॉजी है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI को जमा किए गए Addendum यानी एडिशनल इंफॉर्मेशन पेपर में कंपनी ने कुछ अहम जानकारी दी है. इस IPO के तहत कंपनी 9 करोड़ 57 लाख 8 हजार 984  तक शेयर जारी कर सकती है. बता दें कि करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है. 28 जून को सेबी से इस आईपीओ को अप्रूवल मिला था.

OFS के तहत कौन कितना स्टेक बेचेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Addendum पेपर के मुताबिक, फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी के प्रमोटर टाटा मोटर्स लिमिटेड की तरफ से OFS यानी ऑफर फॉर सेल के तहत करीब 81133706 तक शेयर जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 9716853 शेयर जारी किए जाएंगे. टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की तरफ से 4858425 तक शेयर जारी किए जा सकते हैं.

टाटा मोटर्स शेयर होल्डर्स के लिए 10% रिजर्व

इस IPO में कुछ हिस्सा कंपनी के एंप्लॉयी के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. Addendum पेपर के मुताबिक, पोस्ट-ऑफर इक्विटी शेयर में 0.50 फीसदी तक एंप्लॉयी के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10% तक इक्विटी शेयर रिजर्व रखे जा सकते हैं.

एंप्लॉयी अधिकतम 5 लाख तक बोली लगा सकते हैं

एंप्लॉयी रिजर्वेशन कैटिगरी में अधिकतम 5 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. हालांकि, इनीशियली रिजर्वेशन 2 लाख रुपए तक ही होगा. अगर इस आईपीओ में अंडर सब्सक्रिप्शन के हालात बनते हैं तब एंप्लॉयी रिजर्वेशन कैटिगरी की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए हो सकती है.

Tata Motors के शेयर होल्डर्स 2 लाख तक बोली

टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स रिजर्व कैटिगरी में अधिकतम 2 लाख तक के शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं. रीटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 35% रिजर्व होगा. नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स के लिए मिनिमम 15 फीसदी रिजर्व होगा.

टाटा मोटर्स 20% स्टेक बेच रही है

OFS के तहत  टाटा मोटर्स अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. अल्फा टीसी होल्डिंग 2.40 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ की तरफ से 1.20 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें