Tata Technologies IPO Listing: शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. BSE पर शेयर 1199 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपए था. शेयर NSE पर 1200 रुपए पर लिस्ट हुआ है. यानी एक्सचेंज पर लिस्ट होते ही निवेशकों को 140% का बंपर प्रॉफिट हुआ. इससे पहले IPO के लिए भी रिकॉर्ड अप्लीकेशन मिले थे. टाटा ग्रुप की कंपनी का करीब 20 साल बाद खुला, जिसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया.  Tata Tech IPO अंतिम दिन करीब 70 गुना भरकर बंद हुआ था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशक पोर्टफोलियो में शेयर रखें.  

IPO पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Tata Technologies ने IPO के दौरान ही मार्केट गुरु ने कहा था कि बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 रुपए का स्टटॉपलॉस लगाएं. लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को जरूर 2 से 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें. 

Tata Tech IPO Listing Profit

  • इश्यू प्राइस: 500 रुपए
  • लिस्टिंग प्राइस: 1199.95
  • लॉट साइज: 30 शेयर
  • लिस्टिंग प्रॉफिट: 21000 रुपए/ लॉट

Tata Technologies IPO: अहम बातें

  • IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर  
  • इश्यू प्राइस : 500 रुपए/ शेयर 
  • इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए   
  • लॉट साइज: 30 शेयर
  • सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

Tata Tech IPO को शानदार रिस्पांस

Tata Technologies IPO निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर को बंद हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO अतिंम दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसे 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है. IPO में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा था. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयर BSE और NSE पर 5 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है.