Sula Vineyards IPO: प्रमुख शराब निर्माता सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से पहले एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 288 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 357 रुपये प्रति शेयर पर 80,70,158 इक्विटी शेयर आवंटित किया है, जो कुल मिलाकर 288.10 करोड़ रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 एंकर निवेशकों से जुटाई रकम

Sula Vineyards ने 22 एंकर निवेशकों से 288 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में BNP Paribas Arbitrage, मॉर्गन स्टेनली (एशिया) सिंगापुर पीटीई लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Kotak Bank ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, चेक करें इंटरेस्ट रेट

इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company), आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), एसबीआई एमएफ (SBI MF) और एचडीएफसी एमएफ (HDFC MF) भी एंकर निवेशकों में शामिल थे.

26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री

पब्लिक इश्यू पूरी तरह से प्रोमोटर्स, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश होगी. ओएफएस रूट के जरिए शेयर बेचने वालों में प्रमोटर, फाउंडर और सीईओ राजीव सामंत और कोफिनट्रा, हेस्टैक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, सामा कैपिटल III, लिमिटेड, एसडब्ल्यूआईपी होल्डिंग्स लिमिटेड, वर्लिन्वेस्ट एसए और वर्लिन्वेस्ट फ्रांस एसए जैसे निवेशक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खबर! अब फिक्स्ड रेट से ज्यादा ब्रोकरेज नहीं लेंगे ब्रोकर, एक्सचेंज ने जारी किया नया नियम

Sula Vineyards IPO का प्राइस बैंड

Sula Vineyards आईपीओ का प्राइस बैंड 340-357 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू 12 दिसंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 14 दिसंबर 2022 को बंद होगा. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की 960.35 रुपये जुटाने उम्मीद है. 

लॉट साइज

IPO का लॉट साइज 42 शेयरों का है. निवेशकों को एक लॉट के लिए 14994 रुपये लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, सरकार देगी ₹43764, फ्री में होगा इंस्टॉल

कंपनी का बिजनेस

सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन सहित सभी वाइन वेरिएंट्स में मार्केट लीडर है. कंपनी का प्रमुख ब्रांड RASA, Dindori, The Source, Satori, Madera & Dia हैं.

इस समय कंपनी महाराष्ट्र और कर्नाटक में Wine के 56 अलग-अलग लेबल का उत्पादन करती है. कंपनी अपने चार और दो लीज प्लांट्स में 13 ब्रांड्स का वाइन बनाती है.

ये भी पढ़ें- India Post Payments Bank ने ग्राहकों को किया सावधान, नहीं दिया ध्यान तो लुट जाएंगे आप

Sula Vineyards का प्रॉफिट

नासिक स्थित वाइन मेकर का टैक्स के बाद प्रॉफिट 30 सितंबर, 2022 को समाप्त छह महीने में कई गुना बढ़कर 30.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4.53 करोड़ रुपये था.  30 सितंबर, 2022 को समाप्त छह महीने के लिए परिचालन से इसका राजस्व 40.8% बढ़कर 224.07 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 159.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

2018 में, रिलायंस कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने सुला वाइनयार्ड्स में 256 करोड़ रुपये में 19.05 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT

इश्यू के मैनेजर

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें