Stanley Lifestyles IPO Update: शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी का आईपीओ आ चुका है. 21 जून को एक और कंपनी का आईपीओ खुल गया है. लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी Stanley Lifestyles का आईपीओ आज से खुल गया है. 21 जून से ये आईपीओ खुल गया है और 25 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में एंकर निवेशक पहले ही पैसा लगा चुके हैं. उनके लिए 20 जून को विंडो खुल गई थी लेकिन रिटेल इन्वेस्टर को यहां पैसा लगाना चाहिए या नहीं, इस पर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया  है कि निवेशकों को ये आईपीओ में दांव लगाना है या नहीं?

Stanley Lifestyles IPO में क्या करें  ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाना है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ये आईपीओ Must Apply वाला है और इसमें निवेशकों को जरूर पैसे लगाने चाहिए. अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि लिस्टिंग गेन के साथ-साथ इस शेयर को लंबी अवधि के लिए भी खरीदा जा सकता है. 

Stanley Lifestyles IPO में पॉजिटिव

अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में पैसा लगाने के कई सारे कारण हैं. सबसे पहला कारण तो ये है कि कंपनी के प्रमोटर अनुभवी हैं और मैनेजमेंट प्रोफेशनल है. उन्होंने बताया कि ये कंपनी पहले कार के लिए लैदर सीट्स बनाया करती थी और अब लग्जरी फर्नीचर बनाती है.

इसके अलावा इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है. इसके अलावा कंपनी 10 साल से प्रॉफिट में है और फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड मजबूत है. वहीं कोई कानूनी मामला नहीं और मैनेजमेंट एक दम साफ सुथरा है. 

Stanley Lifestyles IPO में निगेटिव

  • मेट्रो और बड़े शहरों में सीमित मार्केट
  • अंसगठित क्षेत्र से कंपिटिशन
  • दक्षिण भारत से 80 फीसदी आय
  • 65 फीसदी माल इम्पोर्ट करती कंपनी

Stanley Lifestyles IPO की डीटेल्स

आज से 25 जून तक के लिए खुला

प्राइस बैंड - ₹351-369/शेयर

इश्यू का साइज - 537 करोड़ रुपए

लिस्टिंग - BSE/NSE