SRM Contractors IPO में आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, अब तक करीब 27 गुना भरा
SRM Contractors IPO: टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. J&K और लद्दाख में भी हो रहे कंस्ट्रक्शन के कामों में कंपनी शामिल है.
SRM Contractors IPO: कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी कंपनी के पब्लिक इश्यू IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा. आखिरी दिन सुबह 11 बजे तक पब्लिक इश्यू करीब 27 गुना भर चुका है. SRM Contractors टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. बता दें कि कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 130.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
SRM Contractors IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 2.42
NII 72.27
रिटेल 20.36
कुल 26.36
SRM Contractors IPO से जुड़ी अहम बातें
SRM Contractors पब्लिक इश्यू के जरिए 130.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 200 से 210 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. यानी हर लॉट में निवेशकों को 70 शेयर मिलेंगे. ये इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 62 लाख शेयर जारी होंगे. IPO अलॉटमेंट 1 अप्रैल को होगा. इसके बाद NSE और BSE पर शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होगा.
SRM Contractors: क्या करती है कंपनी?
SRM Contractors की शुरुआत साल 2008 में हुई, जोकि कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी हई है. टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. J&K और लद्दाख में भी हो रहे कंस्ट्रक्शन के कामों में कंपनी शामिल है. दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर रहा.