DAM Capital Advisors IPO: इन्वेस्टमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सेबी (Sebi) की मंजूरी मिल गई है. मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( से यह जानकारी मिली है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में है. इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है, यानी इश्यू से कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी.

पूरी तरह OFS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओएफएस (OFS) में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stocks

कंपनी देती है ये सर्विसेज

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) ने सितंबर में सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इक्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम), विलय और अधिग्रहण (एमएंडए), निजी इक्विटी (पीई) और निवेश बैंकिंग के क्षेत्रों में वित्तीय समाधान मुहैया कराती है.

डीएएम कैपिटल (DAM Capital) की स्थापना नवंबर 2019 में धर्मेश मेहता द्वारा की गई थी, जो पहले एक्सिस कैपिटल में एमडी और सीईओ थे और उन्हें कैपिटल मार्केट्स में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (Nuvama Wealth Management) इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है. कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स से सलाह लेने के बाद ऑफर के लिए प्राइस बैंड तय करेगी. IPO के बाद, कंपनी भारत के दो प्रमुख एक्सचेंजों- एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होगी.