Sagility India IPO Listing: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी Sagility India का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. आईपीओ को 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था, हालांकि, IPO मार्केट में साल के शुरुआती महीनों में जितना बज़ देखने को मिला था, उसके मुकाबले फिलहाल के दिनों में Sagility India का आईपीओ एक और सुस्त लिस्टिंग की लिस्ट में जुड़ गया है. इसके पहले नवंबर की शुरुआत में Afcons Infrastructure IPO की भी सुस्त लिस्टिंग हुई थी.

Sagility IPO Listing 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sagility IPO का इशू प्राइस 28 से 30 रुपये था, इसके मुकाबले कंपनी का शेयर 3.50% के प्रीमियम पर हुआ था. आज लिस्टिंग पर कंपनी का शेयर BSE और NSE पर 3.53% प्रीमियम के साथ 31.06 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि, इसमें आगे 5% तक की तेजी दिखी.

Sagility India Listing के बाद क्या करें?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इशू को बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 3.2 गुना बार सब्सक्रिप्शन हुआ था. उन्होंने इसकी इशू प्राइस के करीब ही लिस्टिंग होने की संभावना जताई थी. उन्होंने इस इशू में दो सालों के नजरिए से लॉन्ग टर्म में निवेश की सलाह दी थी. तो लॉन्ग टर्म निवेशक इसे होल्ड करके चल सकते हैं. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स IPO प्राइस के नीचे स्टॉपलॉस लगाकर रख सकते हैं.

Sagility India IPO Details

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को 3.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 38,70,64,594 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,23,99,75,500 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 4.16 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 3.52 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 1.93 गुना अभिदान मिला.

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे. बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था. आईपीओ से हुई आय विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी.

Sagility India के बारे में

कंपनी की जुलाई 2021 में शुरुआत हुई थी. US हेल्थकेयर इंडस्ट्री के क्लाइंट्स को टेक-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशंस और सर्विसेज देती है. ग्राहकों में अमेरिका की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां, हॉस्पिटल, फिजिशियन, डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल डिवाइस कंपनियां हैं. क्लेम मैनेजमेंट, इनरोलमेंट, बेनिफिट प्लान और रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट जैसै सॉल्यूशंस देती है. एनरोलमेंट में अमेरिका की टॉप-10 में से 5 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को सर्विस देती है.