अकाउंट में पैसे रखें तैयार, ये रियल एस्टेट कंपनी ला रही है 410 करोड़ रुपये का IPO, जानिए कब लगेगी बोली
Arkade Developers Limited: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का 410 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आवेदन के लिए 16 सितंबर को खुलेगा.
![अकाउंट में पैसे रखें तैयार, ये रियल एस्टेट कंपनी ला रही है 410 करोड़ रुपये का IPO, जानिए कब लगेगी बोली](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/09/08/192121-ipo.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Arkade Developers Limited: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का 410 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आवेदन के लिए 16 सितंबर को खुलेगा. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा विवरण पुस्तिका (RHP) के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए बोली 19 सितंबर तक लगायी जा सकेगी. बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली 13 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी.
Arkade Developers Limited: 410 करोड़ रुपए के जारी होंगे इक्विटी शेयरों के नए इश्यू
आईपीओ पूरी तरह से 410 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से है. इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. कंपनी ने पहले ही आईपीओ-पूर्व नियोजन चरण के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की चालू और आगामी परियोजनाओं के विकास तथा भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आर्केड डेवलपर्स तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
Arkade Developers Limited: 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा घर बनाए, 1040 से ज्यादा लॉन्च किए घर
अर्केड डेवलपर्स एक तेजी से आगे बढ़ रही रियल एस्टेट कंपनी है, जिसकी मुंबई में अच्छी पकड़ है. 31 जुलाई 2023 तक, कंपनी ने 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा के घर बनाए हैं. इसमें वो प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, जो उन्होंने दूसरे कंपनियों के साथ मिलकर बनाए हैं, लेकिन जहां उनकी हिस्सेदारी ज्यादा है. 2017 से लेकर 2023 की पहली तिमाही तक, कंपनी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में 1040 से ज्यादा घर लॉन्च किए और 792 घर बेचे हैं.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
आर्कडे डेवलपर की कमाई वित्त वर्ष 2023 में 224.01 करोड़ रुपये, 2022 में 237.18 करोड़ रुपये और 2021 में 113.18 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के इस आईपीओ के लिए यूनिस्टोन कैपिटल अकेला बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
06:06 PM IST