Rashi Peripherals IPO: इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) ने अपने 600 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 6 फरवरी को स्टॉक के लिए बोली लगा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: शेयरधारकों की हो गई मौज, ये कंपनियां देगी बोनस, हर शेयर पर मिलेगा 1 मुफ्त शेयर

Rashi Peripherals IPO Lot Size

राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO) का लॉट साइज 48 शेयरों का है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड ASUS ग्लोबल पीटीई लिमिटेड, डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया, एचपी इंडिया सेल्स और लेनोवो इंडिया जैसे ब्रांडों को सेवाएं प्रदान करती है.

कंपनी का लक्ष्य नॉन-मेट्रो शहरों में अपनी में अपना विस्तार करना है, जिसमें टियर I और टियर II शहर और अन्य रूरल एरिया शामिल हैं जो पर्सनल कंप्यूटर, स्मार्टफोन, इंटरनेट डिवाइस और नेटवर्किंग डिवाइस जैसे आईसीटी उत्पादों के उपभोग के केंद्र बन रहे हैं.

पिछले महीने, राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) ने प्री-आईपीओ फंडिंग राउंड में वोराडो वेंचर पार्टनर्स फंड और प्रमुख निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला जैसे संस्थागत निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए. जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- Bank Stocks: प्राइवेट हुआ PSU बैंक, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 1 साल में दिया 75% रिटर्न