Pyramid Technoplast IPO की प्रीमियम पर लिस्टिंग, अनिल सिंघवी ने कहा - निवेशक 165 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं
Pyramid Technoplast IPO Listing: NSE पर Pyramid Technoplast का शेयर 187 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 166 रुपए का है. यानी करीब 12 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. बता दें कि IPO अंतिम दिन करीब 18 गुना भरकर बंद हुआ था.
Pyramid Technoplast IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को नई लिस्टिंग हुई. BSE और NSE पर Pyramid Technoplast का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. NSE पर Pyramid Technoplast का शेयर 187 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 166 रुपए का है. यानी करीब 12 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. बता दें कि IPO अंतिम दिन करीब 18 गुना भरकर बंद हुआ था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि IPO में Avoid की राय दी थी. या फिर हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों को निवेश की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अच्छे हैं. साफ सुथरी छवि है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. लेकिन चिंता वाली बात यह है कि इस सेक्टर में आजतक वेल्थ नहीं बनी. साथ ही कंपनी की साइज भी काफी छोटी है. ऐसे में जिन लोगों को अलॉटमेंट शेयर मिला है वे 165 रुपए का स्टॉपलॉस बनाकर रखें. बाजार से फ्लोटिंग स्टॉक खत्म करना बेहद आसान है.
Pyramid Technoplast IPO
- IPO 18 से 22 अगस्त तक खुला रहा
- प्राइस बैंड : 151-166 रुपए/ शेयर
- इश्यू साइज : 153 करोड़ रुपए
- OFS: 61.8 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 18.29 गुना
Pyramid Technoplast का कारोबार
Pyramid Technoplast की शुरुआत साल 1997 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार केमिकल, एग्रो केमिकल, स्पेश्यालिटी केमिकल और फार्मा बनाने वाली कंपनियों के लिए मोल्डेड प्रोडक्ट्स जैसे पॉलिमर ड्रम बनाना है, जोकि कंपनियां पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें