Protean eGov IPO Listing: शेयर बाजार में एक और कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. Protean eGov कंपनी के शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गए है. अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया है तो यहां अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की फ्यूचर के लिए आगे की राय ले सकते हैं. अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के शेयरों की ठीक-ठाक लिस्टिंग होने का संभावना जताई है. हालांकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 792 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं. 

₹792 के भाव पर शेयर हुए लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में एक और कंपनी के शेयर लिस्ट हो गए हैं. हालांकि लिस्टिंग बहुत ज्यादा शानदार नहीं हुई है लेकिन निवेशकों को बहुत ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशकों को राय दी है. इस कंपनी के शेयर 792 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि कंपनी ने शेयर का इश्यू प्राइस भी 792 रुपए तय किया था.

निवेशक आगे क्या करें?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस शेयर में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के निवेश के लिए सलाह दी है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने 800 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है. 

Protean eGov Tech IPO 

6 से 8 नवंबर तक खुला 

प्राइस बैंड: 752-792 रुपए प्रति शेयर 

इश्यू साइज: 490.3 करोड़ रुपए 

लॉट साइज: 18 शेयर 

न्यूनतम निवेश: 14,256 रुपए

एंकर निवेश: 143.5 करोड़ रुपए

Protean eGov Technologies का कारोबार

Protean eGov Technologies की  शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी का नाम पहले NSDL e-Governance Infrastructure था. कंपनी पिछले दो दशक से सिटीजन सेंट्रिक और पॉप्युलेशन स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी हुई है.