Premier Energies IPO: सौर सेल व मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Premier Energies Ltd. का आईपीओ खुल गया है. पब्लिक ऑफर के पहले दिन इसे 1.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स की ओर से 1.72 गुना, NIIs की ओर से 4.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने अपने 2,830 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

Premier Energies IPO में निवेश करना चाहिए?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में बढ़िया लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी है. कंपनी सोलर सेल और मॉड्यूल्स मैन्युफैक्चरिंग में लीडर है. इसके पास बैकवर्ड इंटिग्रेशन के बेनेफिट्स हैं. 6,000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है. साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के चलते कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक भी है.

वहीं, चिंता की बस दो ही बातें हैं कि इंडस्ट्री में बहुत ही कॉम्पटिशन है. वहीं सरकारी नीतियों और सब्सिडी में बदलाव से कंपनी को नुकसान हो सकता है.

Premier Energies IPO Details

हैदराबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 अगस्त को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ 1,291.4 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 3.42 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 2,830 करोड़ रुपये बैठता है.

प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल व सौर मॉड्यूल विनिर्माता है. इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है. इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है.