Popular Vehicles & Services IPO: ऑटोमोबाइल डीलरशिप का कारोबार करने वाली कंपनी का IPO खुल गया है. पब्लिक इश्यू में आज (12 मार्च) से पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि IPO के जरिए कंपनी का प्लान 601 करोड़ रुपए जुटाने का है. IPO 12 मार्च से खुलकर 14 मार्च को बंद हो जाएगा. इश्यू पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुलिश स्ट्रैटेजी दी है. 

IPO पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Popular Vehicles & Services IPO पर बुलिश स्ट्रैटेजी दी है. उन्होंने कहा कि पब्लिक इश्यू में निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. बेहद सर्विस ओरियंटेड टीम है. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है. IPO के पैसों से कर्ज में कमी आने से खर्च घटेगा. हालांकि, सेगमेंट में भारी कंपिटिशन निगेटिव है. कम मार्जिन वाला कारोबार है. कंपनी की ज्यादातर मौजूदगी केरल में ही है.   

Popular Vehicles & Services IPO

12 से 14 मार्च तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड: 280-295 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज: 601.55 करोड़ रुपए

लॉट साइज: 50 शेयर 

लिस्टिंग: 19 मार्च  

Popular Vehicles & Services का कारोबार 

Popular Vehicles & Services की शुरुआत जुलाई 1983 में हुई. कंपनी ऑटोमोबाइल डीलरशिप के कारोबार से जुड़ी हुई है. ये नई-पुरानी गाड़ियों की ब्रिकी, सर्विसिंग-रिपेयरिंग और स्पेयर पार्ट डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए Maruti, Honda, JLR, Tata Motors CVs, BharatBenz, Piaggio और Ather की डीलरशिप का काम करती है. इसके 4 राज्यों में 61 शोरूम और 139 सर्विस सेंटर हैं. 

मैनेजमेंट का क्या है प्लान?

पब्किल इश्यू खुलने से पहले ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन फिलिप और CFO जॉन वर्गीस से खास चर्चा की. बातचीत में मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का कारोबार ऑटोमोटिव डीलरशिप का है. फिलहाल फोकस सर्विस सेगमेंट पर है. क्योंकि 55 फीसदी EBITDA का हिस्सा सर्विस सेगमेंट का है. कंपनी का फोकस आगे मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. हर साल 7 -8 नए सर्विस सेक्टर शुरू किये. कंपनी को मारुति से कर्नाटक के लिए LoI मिला है.