मार्केट गुरु Anil Singhvi की PKH Ventures IPO पर सटीक स्ट्रैटेजी, कहा - IPO से रहें दूर; जानें Negative-Positive बातें
इन दिनों बाजार में IPO की धूम मची हुई है. प्राइमरी मार्केट में आज (30 जून) PKH Ventures IPO भी खुल गया है, जोकि 4 जुलाई तक खुला रहेगा. इसमें 100 शेयरों का लॉट साइज है.
इन दिनों बाजार में IPO की धूम मची हुई है. प्राइमरी मार्केट में आज (30 जून) PKH Ventures IPO भी खुल गया है, जोकि 4 जुलाई तक खुला रहेगा. इसमें 100 शेयरों का लॉट साइज है. कंपनी IPO के जरिए 379 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. तो क्या PKH Ventures IPO में निवेश करना चाहिए? इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO से दूर रहें. पहले दिन 3 बजे तक
PKH Ventures IPO की पॉजिटिव बातें
अनिल सिंघवी ने कहा कि PKH Ventures में एक ही पॉजिटिव बात है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अवसरवादी हैं. कंपनी कारोबार डाइवर्सीफाइड है, जिसमें होटल, कंस्ट्रक्शन का कारोबार है. हाइड्रो प्रोजक्ट बना रही है. इसके अलावा NCLT के जरिए अमर रेमेडीज का अधिग्रहण करने वाली है.
PKH Ventures IPO की निगेटिव बातें
- कौनसा बिजनेस करना चाहते हैं पता नहीं
- 10 साल में सिर्फ 3 होटल
- मुश्किल कॉरपोरेट स्ट्रक्चर, 9 सब्सिडियरी
- हाइड्रो प्रोजेक्ट नया बिजनेस, कोई अनुभव नहीं
- FMCG और आयुर्वेदिक में क्यों?
- कंसल्टेंसी बिजनेस में रिपोर्ट बाहर बनवाते हैं
PKH वेंचर्स: कमजोर फाइनेंशियल
- आय में लगातार कमी
- अन्य आय हटा दें तो मुश्किल से मुनाफे में कंपनी
- कर्ज में लगातार बढ़ोतरी
- कमजोर कैश फ्लो, 30 के PE पर ऊंचे वैल्युएशंस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें