खाते में तैयार रखिए रकम! जल्द आने वाला है एक और IPO, जानिए कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 28, 2022 09:15 PM IST
Upcoming IPO: पब्लिक इश्यू से कमाई की राह ताक रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक और कंपनी के IPO को हरी झंडी दिखा दी है. रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) के IPO के आवेदन को मंजूरी मिल गई है. कंपनी IPO से करीब 1000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. जुटाए गए रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और जमीन अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. रियल्टी सेक्टर की यह सस्ते और मिड हाउसिंग सगमेंट की कंपनी है. बता दें कि कंपनी के आवेदन को 24 नवंबर को ही सेबी ने ऑब्जरवेशन लेटर (SEBI Observation Letter) जारी कर दिया था.
1/5
Signature Global IPO
2/5
Signature Global IPO
TRENDING NOW
3/5
Signature Global
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, जमीन अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों को पूरा करने के लिए होगा. इसमें सब्सिडियरी सिग्नेचल ग्लोबल होम्स (Signature Global Homes), सिग्नेचर इंफ्राबिल्ड (Signature Infrabuild), सिग्नेचर ग्लोबल डेवलपर्स एंड स्टेर्नल बिल्डकॉन (Signature Global Developers and Sternal Buildcon) का भी कर्ज भुगतान किया जाएगा.
4/5
Signature Global IPO gets Sebi approval
5/5