NTPC Green IPO Listing: सरकारी कंपनी NTPC की रिन्युएबल एनर्जी कंपनी NTPC Green Energy शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. कंपनी 10,000 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी. इस आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंजेज़ पर बुधवार को सपाट लिस्टिंग हुई, लेकिन लिस्टिंग के तुरंत बाद इसमें अच्छी तेजी आई और पहले घंटे के अंदर ही शेयर में 10% का अपर सर्किट हिट हो गया. शेयर दिन भर का ट्रेड लिमिट छूकर 122.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC Green Energy IPO का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर था, जिसके मुकाबले कंपनी का शेयर 111 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. शेयर BSE पर 3.33% प्रीमियम पर 111.60 पर सेटल हुआ. NSE पर 3.24% प्रीमियम पर 111.50 पर लिस्ट हुआ. NTPC Green Energy IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए ये अच्छी बात रही कि सुस्त लिस्टिंग के बाद NTPC Green Share 7% से ऊपर तक उछला. NSE, BSE पर शेयर 7 प्रतिशत की तेजी लेकर करीब 116 रुपये के भाव तक पहुंचा था. 

NTPC Green Energy के शेयर में क्या करें?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि इस आईपीओ के इशू प्राइस के करीब लिस्ट होने की उम्मीद है. उन्होंने 3 सालों के लिए लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी थी. तो लॉन्ग टर्म के निवेशक इसे होल्ड करके रखें. शॉर्ट टर्म निवेशक इशू प्राइस के नीचे स्टॉपलॉस लगाकर चल सकते हैं. रिन्यूएबल सेक्टर में NTPC Green Energy को अभी 2-3 सालों का टाइम देना चाहिए, ये स्टॉक इस अवधि में डबल हो सकता है. यहां शॉर्ट टर्म में बड़े गेन्स की उम्मीद न रखें, लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके चलें.

ये आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री-प्रस्ताव (Offer for Sale) नहीं था. NTPC Green Energy के IPO को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. यह बिक्री के लिए रखे गये निर्गम के मुकाबले 2.40 गुना है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए हिस्सा 3.39 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.32 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 81 प्रतिशत अभिदान मिला. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए थे.

NTPC Green Energy के बारे में

अप्रैल 2022 में बनी NTPC की Wholly Owned सब्सिडियरी है. फरवरी 2023 में NTPC ने 15 रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स कंपनी में ट्रांसफर किए. सितंबर 2024 तक ऑपरेटिंग क्षमता के मामले में देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी PSU (हाइड्रो को छोड़कर) है. सोलर ओर विंड पावर जनरेशन का कारोबार है. 6 राज्यों में 3220 MW के सोलर और 100 MW के विंड प्रोजेक्ट्स की ऑपरेशनल क्षमता वाले एसेट्स हैं.