NSE IPO Lates Update: NSE IPO को लेकर बड़ा अपडेट आया है. आईपीओ से पहले NSE की वैल्युएशन डबल हो गई है. बीते 4 महीने में वैल्युएशन डबल होकर 36 अरब डॉलर पहुंच गई है. पब्लिक ऑफर को लेकर हाल में आई खबरों के बाद वैल्युएशन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मई में NSE का वैल्युएशन $17-18 बिलियन के बीच थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 की शुरुआत में NSE का IPO आ सकता हैं. Unlisted market में शेयर 5,700-6,500 के बीच ट्रेड कर रहा है. FY26  EPS पर 22x का PE है. 

NSE आईपीओ को लेकर हाल में खबरें आई थीं. अगस्त में SEBI के NOC फाइल की थी. को-लोकेशन केस में सेबी से NSE को बड़ी राहत मिली थी. सेबी ने कहा था कि साठगांठ के पर्याप्त सबूत नहीं मिले. 

NSE IPO की टाइमलाइन

  • 2016 में NSE ने IPO की अर्जी सेबी के पास दी थी.
  • 2019 में सेबी ने NSE के IPO की अर्जी लौटाई थी.
  • जांच, कानूनी मामलों की वजह से लौटाई थी अर्जी.
  • को-लोकेशन केस को लेकर कई फोरम में केस जारी.