Northern Arc Capital IPO Listing: NBFC बैंकिंग कंपनी Northern Arc Capital का IPO मंगलवार (24 सितंबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. एक साथ तीन आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जिसमें सबसे अच्छा रिस्पॉन्स नॉर्दर्न आर्क कैपिटल को मिला था. इसके आईपीओ को 110.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. ये पब्लिक ऑफर 33.7% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. इसका इशू प्राइस 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके मुकाबले कंपनी का स्टॉक BSE पर 351 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,37,79,44,639 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 240.79 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 142.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 30.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 277 करोड़ रुपये मूल्य के 1,05,32,320 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है. नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा.