Muthoot Microfin IPO Listing Price, Muthoot Microfin Share Price NSE, BSE:  मुथूट पप्पाचन ग्रुप की सब्सिडियरी मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया है. स्‍टॉक मार्केट में आज (26 दिसंबर) स्‍टॉक की लिस्टिंग डिस्‍काउंट पर हुई. मुथूट माइक्रोफिन के शेयर BSE पर 278 रुपये (4.45 फीसदी डिस्‍काउंट) और NSE पर 275.30 रुपये (5.40 फीसदी डिस्‍काउंट) पर लिस्‍ट हुआ. आईपीओ का इश्‍यू प्राइस 291 रुपये था. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि लिस्टिंग के बाद निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह है. 

लिस्टिंग के बाद निवेशक क्‍या करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, लिस्टिंग के बाद लॉन्‍ग टर्म निवेशक स्‍टॉक होल्‍ड कर सकते हैं. इश्‍यू प्राइस के आसपास अपना स्‍टॉपलास लगाकर रखें. जिससे अपने कैपिटल को प्रोटेक्‍ट कर सकें. इससे पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 12.30 गुना भर कर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी ने 960 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.

 Muthoot Microfin IPO 

  • तारीख: 18 से 20 दिसंबर
  • इश्यू प्राइस : ₹291/शेयर
  • लॉट साइज: 51 शेयर
  • इश्यू साइज: 960 करोड़ रुपए
  • सब्सक्रिप्शन: 12.30 गुना

Muthoot Microfin का कारोबार

Muthoot Pappachan Group की कंपनी है, जोकि महिला ग्राहकों को छोटे लोन देती है. कंपनी का फोकस देश के रूरल एरिया पर है. 10 जून 1997 को तिरुवनंतपुरम, केरल में 'मुथूट डेट मैनेजमेंट सर्विसेज' के नाम से शुरू हुई. 19 मार्च 2002 को नाम बदलकर 'मुथूट फिनकॉर्प' हुआ. 31 मार्च'23 तक ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो के मामले में देश की पांचवी सबसे बड़ी NBFC-MFI है. कंपनी प्रोमोटर्स में Thomas John Muthoot, Thomas Muthoot, Thomas George Muthoot, Preethi John Muthoot, Remmy Thomas, Nina George और Muthoot Fincorp शामिल हैं.