Mukka Proteins IPO: फिश मील, फिश ऑयल और फिश सॉल्यूबल पेस्ट बनाने वाले मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) का 224 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 29 फरवरी 2024 को खुलेगा. कंपनी इश्यू के लिए प्राइस बैंड 26 -28 रुपये प्रति शेयर तक किया है. कंपनी आईपीओ 4 मार्च 2024 को बंद होगा. मंगलुरु की मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) ने बताया कि आईपीओ के तहत 8 करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे. अपर प्राइस बैंड से इनकी बिक्री से 224 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.

Mukka Proteins IPO: Lot Size

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशक कम से कम 535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके इसके गुणक में बोली लगा सकते हैं. आईपीओ से जुटाई रकम में से 120 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों में इस्तेमाल किया जाएगा और 10 करोड़ रुपये इसकी सहयोगी Ento Proteins में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि इसकी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले 2 सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर, शेयर में आया तेज उछाल, सालभर में दिया 307% रिटर्न

Mukka Proteins Business details

मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) भारत के मछली प्रोटीन क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसके अलावा, मछली के तेल (Fish Oil) के डाइवर्स यूज हैं, जिनमें फार्मास्यूटिकल्स (विशेष रूप से न्यूट्रास्यूटिकल्स के लिए EPA-DHA एक्सट्रैक्शन में), साबुन बनाना, चमड़ा उपचार और पेंट निर्माण शामिल हैं.

फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Fedex Securities Private Limited) मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. इक्विट शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.  कंसोलिडेटेड आधार पर मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) का ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 53% बढ़कर 1,177.12 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 770.50 करोड़ रुपये था. और वित्त वर्ष 2023 में PAT 84% बढ़कर 25.82 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में से 47.52 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ गांव लौटा दंपति, खोला Goat Bank, PM मोदी ने की तारीफ, जानिए सफलता की कहानी

मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) का बिजनेस देश और विदेशों में भी है. यह बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम जैसे 10 से अधिक देशों में सर्विस प्रदान करता है. वर्तमान में, कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, जिनमें से दो उसकी विदेशी सहायक कंपनी Ocean Aquatic Proteins LLC के माध्यम से ओमान में स्थित हैं और चार भारत में स्थित हैं. इसके अलावा, यह भारतीय समुद्र तट पर रणनीतिक रूप से स्थित 5 भंडारण सुविधाओं और 3 ब्लेंडिंग फैसिलिटीज का संचालन करता है.