ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मेटलमैन ऑटो (Metalman Auto) भी बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है. कंपनी ने कैपटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. कंपनी ने इनीशिएयल पब्लिक ऑफरिंग के लिए सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 1.26 करोड़ का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल होगा. ये शेयर प्रमोटर्स की ओर से जारी किए जाएंगे. कंपनी की ओर से फाइल किए गए DRHP में इसकी जानकारी दी है. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. 

जुटाई गई राशि का क्या होगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि में से 25 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर में होगा. इसमें मध्य प्रदेश में स्थित पीतमपुर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट 2 के प्रोक्योरमेंट में पैसा लगा जाएगा. इसके अलावा, 240 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को खत्म करने में होगा. इसके अलावा कुछ फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए होगा.

क्या करती है कंपनी?

ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. ये कंपनी शीट मेटल और टुबुलर फेब्रिकेशन, मेटल फिनिशिंग और OEMs के लिए कंपोनेंट्स की असेंबली का काम करती है. ये कंपनी ऑटोमोटिव और नॉन ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काम करती है. 

मुख्य तौर पर ये कंपनी टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, एग्री व्हीकल्स और ऑफ हाईवे व्हीकल्स के लिए मेटल कंपोनेंट्स का काम करती है. मौजूदा समय में कंपनी के पास देश में 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स है. कंपनी के कस्टमर्स की लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियां हैं.