LG Electronics IPO: साउथ कोरियाई कंपनी LG की भारतीय शाखा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Ltd) ने शुक्रवार को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित IPO पूरी तरह से प्रमोटर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) है, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है.

10 करोड़ का OFS लेकर आएगी LG

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP के मुताबिक, इसकी दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,18,15,859 इक्विटी शेयर बेचेगी. पेशकश के बाद, कंपनी में इसकी शेयरहोल्डिंग 15 फीसदी घटकर 57.69 करोड़ शेयर रह जाएगी.

कोई फ्रेश इश्यू नहीं

बता दें कि ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह से OFS है, इसलिए LG Electronics India को IPO से कोई आय प्राप्त नहीं होगी. अपने ड्राफ्ट पेपर्स में, LG Electronics India ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से उसकी दृश्यता और ब्रांड छवि बढ़ेगी और शेयरों के लिए तरलता और सार्वजनिक बाजार उपलब्ध होगा.

क्या करती है कंपनी

LG Electronics India प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में एक अग्रणी खिलाड़ी है। कंपनी के उत्पाद भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर B2C और B2B दोनों ग्राहकों को बेचे जाते हैं. यह अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन, मरम्मत और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करता है.

इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया हैं. हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक भारत में लिस्ट होने वाली दूसरी कोरियाई चैबोल होगी. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया का परिचालन राजस्व 64,087.97 करोड़ रुपये था.