Upcoming IPO: सितंबर में खुल सकता है KRN Heat Exchanger IPO, आईपीओ से पहले जुटाए ₹9.54 करोड़
Upcoming IPO: आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा. कंपनी ने शनिवार को इनिशियल पब्लिक पेशकश से पहले 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की.
Upcoming IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड अगले महीने अपना इनिशियल पबल्कि ऑफरिंग (IPO) ला सकता है. बाजार सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा. कंपनी ने शनिवार को इनिशियल पब्लिक पेशकश से पहले 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की.
सितंबर में आएगा आईपीओ
मार्च में दाखिल किए गए विवरण पुस्तिका के अनुसार, कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. बाजार सूत्रों ने बताया कि कंपनी सितंबर में अपना आईपीओ ला सकती है.
ये भी पढ़ें- बिना खेत के करें मशरूम की खेती, सरकार दे रही 90% सब्सिडी, जानें अप्लाई करने का तरीका
क्या करती है कंपनी?
राजस्थान स्थित यह कंपनी हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उद्योग के लिए फिन और हीट एक्सचेंजर बनाती है. कंपनी का सम्पूर्ण विनिर्माण परिचालन इसकी कंसोलिडेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाता है, जिसमें RIICO इंडस्ट्रियल एरिया, नीमराणा, राजस्थान में स्थित दो इंडस्ट्रियल प्लॉट्स शामिल हैं.
KRN Heat Exchanger का इनिशियल पेपर जनवरी 2024 में दाखिल किया गया था, जिसमें बिना किसी OFS कम्पोनेंट के 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. बाद में, कंपनी ने संशोधित इश्यू साइज के साथ मार्च के अंत में कागजात दाखिल किये.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, जानें 1-15 दिन के टारगेट