KRN Heat Exchangers IPO की बंपर लिस्टिंग हुई है. BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 114% प्रीमियम के साथ 470 रुपए पर और NSE यानी नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज पर यह 118% प्रीमियम के साथ 480 रुपए पर लिस्ट हुई है. 220 रुपए पर इस कंपनी का आईपीओ आया था. एक झटके में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि स्मॉल साइज आईपीओ के कारण बड़े लिस्टिंग गेन संभव है और वह सच भी हुआ. अब सवाल ये है कि ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को आगे क्या करना चाहिए.

NSE पर 118% प्रीमियम पर लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स को 10% का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इसकी लिस्टिंग 480 रुपए पर हुई है. ऐसे में 430 रुपए के करीब स्टॉपलॉस मेंटेन करें. बंपर लिस्टिंग के बाद शेयर में 3-4 फीसदी की गिरावट भी देखी जा रही है और यह 470 रुपए के नीचे आ गया है. ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉपलॉस के साथ स्टॉक मूवमेंट का इंतजार कर सकते हैं. बता दें कि जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट है. निफ्टी 250 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 25500 की रेंज में कारोबार कर रहा है.

 

 

KRN Heat Exchanger IPO Details

KRN Heat Exchanger IPO 25 सितंबर को खुला था और 27 सितंबर को बंद हो गया. इश्यू प्राइस 220 रुपए रखा गया था. यह आईपीओ 342 करोड़ रुपए का है जो पूरा का पूरा फ्रेश इश्यू है. छोटे साइज के कारण इसे 213 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 3 अक्टूबर यानी आज इसकी लिस्टिंग है. यह कंपनी हीट एक्सचेंजर की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. यह कॉपर और एल्युमीनियम की मेटल ट्यूब एंड हीट एक्सचेंजर बनाती है.