Jupiter Lifeline Hospitals IPO को मिला निवेशकों का भर-भर कर प्यार, जानें कब होगी लिस्टिंग
Jupiter Lifeline Hospitals IPO: इस आईपीओ को निवेशकों का ढेर सारा प्यार मिला और करीब 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जानिए इसकी लिस्टिंग कब है और रिफंड का प्रोसेस कब होगा.
Jupiter Lifeline Hospitals IPO: जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल आईपीओ को निवेशकों का ढेर सारा प्यार मिला. इस आईपीओ को कुल 63.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी की तरफ से की गई 84,97,169 शेयरों की पेशकश पर 54,14,60,120 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. आंकड़ों के अनुसार, गैर संस्थागत निवेशकों की कैटिगरी को 34.75 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड को 7.73 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्से को 187.32 गुना अभिदान मिला है.
869 करोड़ रुपए का है यह IPO
आईपीओ के तहत 542 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा इस निर्गम में 44.50 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की गई है. OFS का आकार 327 करोड़ रुपए का होगा. कुल मिलाकर आईपीओ का साइज 869 करोड़ रुपए का है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 प्रति शेयर है. ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स ने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 261 करोड़ रुपए जुटाए थे.
18 सितंबर को होगी लिस्टिंग
Jupiter Lifeline Hospitals IPO 6 सितंबर को खुला और 8 सितंबर को बंद हुआ. 13 सितंबर को अलाटमेंट का काम पूरा हो जाएगा. 14 सितंबर को रिफंड का प्रोसेस कर दिया जाएगा. 15 सितंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे और 18 सितंबर को इसकी लिस्टिंग है.
Jupiter Lifeline का कारोबार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Jupiter Lifeline के कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. Jupiter ब्रांड्स से कंपनी के थाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टीस्पेश्यालिटी डेवलप किया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:45 AM IST