‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 फरवरी यानी आज खुल गया और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.

Juniper Hotels IPO Preview

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर पॉजिटिव फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर अनुभवी हैं. अपने इक्विटी इन्वेस्टमेंट के चलते हयात के साथ बड़ा मजबूत ब्रांड भी है. बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी का बड़ा प्लान है. एक और लिस्टेड कंपनी मर्ज होगी और इनका बड़ा पोर्टफोलियो बन जाएगा. अगर निगेटिव पॉइंट्स देखें तो कंपनी को पिछले तीन वित्तीय वर्षों से घाटा हो रहा है. विस्तार के लिए उसे ऊंचे कैपेक्स की जरूरत है. ऐसे ही बिजनेस में प्रमोटर्स के बीच कुछ हितों का टकराव है.

अप्लाई करें या नहीं?

अगर निवेश की सलाह की बात है तो ज़ी बिजनेस की ओर से इसमें ज्यादा रिस्क ले सकने की क्षमता लेने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह है. अच्छा होगा कि वो इसे लिस्टिंग के बाद खरीदें.

अगर कंपनी के बिजनेस की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था.