Juniper Hotels IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश! BSE पर 361.20 के भाव पर लिस्ट हुए शेयर
Juniper Hotels IPO Listing: कंपनी का आईपीओ 21 फरवरी को खुला था और 23 फरवरी तक यहां पैसा लगा सकते थे. आज यानी 28 फरवरी 2024 को इस आईपीओ की लिस्टिंग सपाट हुई है.
Juniper Hotels IPO Listing: शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की लिस्टिंग हो गई है. जुनिपर होटल्स आईपीओ की आज सेकेंडरी बाजार में लिस्टिंग हो गई है. कंपनी का आईपीओ 21 फरवरी को खुला था और 23 फरवरी तक यहां पैसा लगा सकते थे. कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं. निवेशकों को बंपर लिस्टिंग गेन नहीं मिला है. अनिल सिंघवी का अनुमान था कि इस कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के आसपास ही लिस्ट होंगे.
BSE-NSE पर ये रहा भाव
लिस्टिंग भाव की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 361.20 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 365 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए. बता दें कि कंपनी का इश्यू प्राइस 360 रुपए था. यानी निवेशकों को बहुत लिस्टिंग गेन नहीं हुआ है.ये लिस्टिगं एकदम सपाट रही है.
Anil Singhvi की निवेशकों को राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि ये शेयर इश्यू प्राइस के आसपास या नीचे लिस्ट हो सकता है. अनिल सिंघवी ने राय दी कि हाई रिस्क इन्वेस्टर को लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह है और इसके अलावा पोस्ट लिस्टिंग यानी कि लिस्टिंग के बाद भी इस कंपनी के शेयर में दांव लगा सकते हैं. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए 350 के स्टॉपलॉस के साथ HOLD की सलाह है.
Juniper Hotels IPO की डीटेल्स
‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 फरवरी को खुला और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद हुआ. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.
अगर कंपनी के बिजनेस की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था.