JSW Infra IPO Listing Today: आज सेकेंडरी मार्केट में एक और आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की JSW Infra कंपनी ने कुछ समय पहले प्राइमरी मार्केट में आईपीओ लेकर आई थी, जिसकी आज लिस्टिंग हो गई है. जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में दांव लगाया था, उन निवेशकों को लिस्टिंग में मुनाफे मिला है. कंपनी के शेयर 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. JSW Infra कंपनी का आईपीओ लिस्टिंग के साथ 144 के लेवल पर लिस्ट हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 के लेवल पर लिस्ट हुआ. 

JSW Infra की प्रीमियम पर लिस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 119 रुपए का था. उन्होंने आगे कहा कि रिजनेबल लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. अगर लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो 2-3 साल तक कम से कम अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखें. इसके अलावा शॉर्ट टर्म निवेशक 130 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD कर सकते हैं और लगातार ट्रेलिंग कर सकते हैं. 

JSW Infra IPO की डीटेल

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure IPO) के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर था. यह पूरी तरह नए शेयरों का इश्यू है. इस कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुला था और 27 सितंबर तक यहां पैसा लगा सकते थे. 

JSW Infra IPO 

  • 25 से 27 सितंबर तक खुला रहेगा 
  • प्राइस बैंड : 113-119  रुपए प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: 2800 करोड़ 
  • फ्रेश इश्यू: 2800 करोड़ रुपए
  • लॉट साइज: 126 शेयर 
  • न्यूनतम निवेश: 14,994 रुपए

JSW Infra का कारोबार

JSW Infra का कारोबार मरीन से जुड़ा हुआ, जिसमें कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्युशंस और लॉजिस्टिक सर्विसेज शामिल है. साथ ही पोर्ट कंसेशंस के तहत पोर्ट टर्मिनल्स, पोर्ट को डेवलप करने और ऑपरेट करने का का बिजनेस करती है.  यह JSW Group की कंपनी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें