JSW Cement IPO Details: सज्जन जिंदल नेतृत्व वाले JSW ग्रुप ने सीमेंट बिजनेस को शेयर बाजार में अलग से लिस्ट करने का फैसला लिया है. इसके लिए JSW Cement ने मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने 4000 करोड़ रुपए जुटाने को लेकर शुरुआती पेपर जमा किया है. DRHP के मुताबिक, 2000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 2000 करोड़ रुपए का OFS ऑफर फॉर सेल होगा. इससे पहले अगस्त 2021 में सीमेंट कंपनी Nuvoco Vistas की तरफ से 5000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया गया था. उसके बाद यह सीमेंट सेक्टर की पहली कंपनी लिस्टिंग की तैयारी में है.

JSW Cement IPO Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP के मुताबिक, JSW Cement को फ्रेश इश्यू के रूप में 2000 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसमें से 800 करोड़ रुपएकी राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नागौर में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई की स्थापना के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 720 करोड़ रुपए की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. शेष धनराशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

स्टेट बैंक 125 करोड़ का शेयर बेच सकता है

जानकारी के मुताबिक, JSW Cement IPO के ऑफर फॉर सेल कैटिगरी की बात करें तो AP Asia Opportunistic होल्डिंग्स और सिनर्जी मेटल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग दोनों 937.5-937.5 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचेगी. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 125 करोड़ रुपए का शेयर ऑफलोड कर सकता है. इनके लिए औसत एक्वीजिशन कॉस्ट प्रति शेयर 65.19 रुपए है. इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी करीब 78 फीसदी, 19.43 हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डिर्स के पास और 2.57 फीसदी हिस्सेदारी एंप्लॉयी ट्रस्ट के पास है.