Upcoming IPOs: हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 23 अप्रैल को खुलेगा. मंगलवार को दाखिल आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, इश्यू 25 अप्रैल को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 22 अप्रैल को एक दिन के लिए खुलेगी. 

JNK India IPO

  • आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
  • इसके अलावा प्रोमोटर्स और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 84.21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी. 
  • आईपीओ से जुटाई इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
  • आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर्स हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी पर आई अच्छी खबर; Tata Motors से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 330% रिटर्न

कंपनी तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल संयंत्रों जैसे प्रक्रिया उद्योगों के लिए हीटिंग उपकरण बनाती है. यह डिज़ाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक सब कुछ संभालता है, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सर्विस प्रोवाइड करता है. भारत में इसके मुख्य प्रतिस्पर्धी थर्मैक्स लिमिटेड हैं. इसने फ्लेयर्स, इंसीनरेटर सिस्टम में भी विस्तार किया है और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ रिन्युएबल सेक्टर में कदम रख रहा है.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Defence PSU Stock बना 'रॉकेट', ₹5000-6000 करोड़ की डील संभव, 6 महीने में 85% रिटर्न