Maharatna Power PSU की सब्सिडियरी ला रही है IPO; स्टॉक में तगड़ा एक्शन, टच किया 52 हफ्ते का नया हाई
IPO News: NTPC Green Energy ने IPO से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज जमा कराए. इस खबर के बाद गुरुवार को NTPC के स्टॉक में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
NTPC Green Energy IPO News
NTPC Green Energy IPO News
IPO News: एनटीपीसी की रिन्युएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) ने IPO के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए. सेबी के पास फाइल किए गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक, यह ऑफर पूरी तरह फ्रेश इक्विटी का होगा . इसमें ऑफर फार (OFS) नहीं होगा. इस खबर के बाद गुरुवार को NTPC के स्टॉक में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
कहां होगा रकम का इस्तेमाल
NTPC Green Energy ने कहा कि IPO से मिलने वाले 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसकी अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के बकाया कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए किया जाएगा, जबकि शेष रकम का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इस साल अबतक लगभग 60 बड़ी कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का वेंचर है. इसके पास छह से ज्यादा राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा एसेट्स शामिल हैं. अगस्त, 2024 तक कंपनी की परिचालन क्षमता में छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट शामिल थी.
NTPC: स्टॉक 52 हफ्ते के नए हाई पर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
NTPC Green Energy के आईपीओ की खबर के बाद गुरुवार को महारत्न पीएसयू स्टॉक NTPC के स्टॉक में तगड़ा मूव देखने को मिला. स्टॉक में 2.8 फीसदी की तेजी के साथ 425.50 पर कारोबार शुरू हुआ. थोड़ी देर में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई 431.85 पर पहुंच गया. इस Maharatna PSU Stock ने बीते एक साल में करीब 80 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 40 फीसदी रहा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:20 AM IST