IPO in 2023: 58 कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए ₹52637 करोड़, नए साल में भी तेजी का अनुमान
IPO in 2023: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
IPO in 2023: ब्याज दरों में बढ़ोतरी और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण वर्ष 2023 में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये जुटाई जाने वाली राशि सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 52,000 करोड़ रुपये रही. हालांकि, इस दौरान इश्यू की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2024 में भी आईपीओ बाजार की मजबूती बने रहने का अनुमान है. वर्ष 2022 में एलआईसी (LIC IPO) के 20,557 करोड़ रुपये के मेगा आईपीओ को छोड़ दें तो इस साल पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि 36% अधिक है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लूणावत ने कहा, आईपीओ के प्रति दिलचस्पी की वजह लाभप्रदता और इश्यू का उचित मूल्य निर्धारण है. इसके अलावा भारतीय बाजार में मजबूत और कुशल नियामक ढांचे से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. आनंद राठी एडवाइजर्स के डायरेक्टर और हेड (ECM, Investment Banking) वी प्रशांत राव का मानना है कि 2023 की गति 2024 में भी जारी रहेगी और यह साल इंडियन प्राइमरी मार्केट के लिए स्वर्णिम हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: 26 दिसंबर को खुलेगा AIK Pipes का आईपीओ, प्राइस बैंड 89 रुपये/शेयर तय, जानिए डीटेल
2024 में आईपीओ बाजार में रहेगी मजबूत तेजी
जेएम फाइनेंशियल में मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमुख (इक्विटी कैपिटल मार्केट) नेहा अग्रवाल ने कहा, हमारा अनुमान है कि 2024 में आईपीओ बाजार में मजबूत तेजी रहेगी. यह आशावाद भारतीय बाजारों की बेहतर ग्रोथ संभावनाओं से प्रेरित है. चुनाव से जुड़ी अनिश्चितताएं दूर होने के बाद प्रवाह में और अधिक गति आने की उम्मीद है.
अगले साल 24 कंपनियों को IPO की मिली मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी से लगभग 24 कंपनियों को आईपीओ (IPO) लाने के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इनके 26,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने का अनुमान है. प्राइम डेटाबेस के मुताबिक 32 कंपनियों ने करीब 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास अपने मसौदा कागजात दाखिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लाएगी IPO, Sebi के पास जमा किया पेपर, जानिए पूरी डीटेल
2023 में 58 कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹52,637 करोड़
उद्योग के आंकड़ों के अनुसार इस साल 58 कंपनियां अपना आईपीओ लाईं और उन्होंने 52,637 करोड़ रुपये जुटाए. पिछले साल 40 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह काफी हद तक 20,557 करोड़ रुपये के एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) के कारण था, जो 2022 के दौरान जुटाई गई कुल राशि का 35% था.
इससे पहले, 2021 में इनिशियल शेयर सेल के जरिए 63 कंपनियों ने 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जो दो दशकों में सबसे अच्छा आईपीओ वर्ष था. यह फंडरेजिंग एक्सेसिव लिक्विडिटी और रिटेल इनवेस्टर्स की बढ़ती भागीदारी से प्रेरित थी, जिसने प्राइमरी मार्केट में लगातार उत्साह बनाए रखा. पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक मेनबोर्ड आईपीओ लिस्टिंग के लिए आए हैं. कुल 58 इश्यू में से 38 सितंबर और दिसंबर के दौरान जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें- IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल