IPO Alert: शेयर बाजार से कमाई करने का शानदार मौका ढूंढ रहे हैं तो जल्द एक कंपनी का पब्लिक ऑफर खुलने वाला है. R&B infra बहुत जल्द अपना पब्लिक ऑफर लेकर आने वाली है. कंपनी के आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से कंपनी को अपना पब्लिक ऑफर लाने के लिए मंजूरी मिल गई है. अब बहुत जल्द कंपनी के शेयरों में रिटेल निवेशक भी पैसा लगा पाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस पब्लिक ऑफर का साइज क्या है और कंपनी कितने रुपए जुटाने वाली है. 

IPO/OFS के जरिए शेयरों की बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के प्रमोटर्स रतनसिंह राठौड़ है और OFS के जरिए कंपनी के प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रहे हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ओएफएस यानी कि Offer for sale भी लेकर आ रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SEBI के पास जमा किए गए DRHP पेपर्स के मुताबिक, कंपनी 35 लाख के फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके अलावा 15 लाख इक्विटी शेयर OFS के जरिए जारी करेगी. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 50 लाख शेयरों को मार्केट में लिस्ट करने के लिए उतारेगी. 

किन-किन कंपनियों के आने वाले हैं IPO

कंपनी पब्लिक इश्यू ऑफर (करोड़ में)
Divgi TorqTransfer Systems 500
Mankind Pharma 5000
Nexus Malls REIT 4000
TVS Logistics 4000
Signature Global  1000
Avalon Technologies 850
Capillary Technologies 850
Utkarsh Small Finance Bank  500
Cogent Systems  350

बीते साल कैसा था प्रदर्शन?

प्राइम डाटाबेस के मुताबिक, पिछले 8 महीने में 33 कंपनियां  ने 49,300 करोड़ के IPO के रेगुलेटरी अप्प्रोवल्स  को लैप्स होने दिया. इसके अलावा 2022 में 40 कंपनी ने IPO के जरिए 59302 करोड़ की पूंजी जुटाई थी और 2021 में 63 कंपनी ने IPO के ज़रिए 1.19 लाख करोड़ की पूंजी जुटाई थी.