भारतीय शेयर बाजार में एक और आईपीओ लिस्ट होने वाला है. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की शेयर बाजार में एंट्री होने वाली है. कंपनी का आईपीओ 2 सितंबर से खुलेगा और 4 सितंबर तक इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि 168 करोड़ रुपये का आईपीओ दो सितंबर को खुलेगा और चार सितंबर को बंद होगा. 

आईपीओ के साथ ओएफएस भी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये मूल्य के 25.58 लाख नए इक्विटी शेयरों की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा इसमें 32.58 करोड़ रुपये मूल्य के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. इस तरह बोली के ऊपरी दायरे 529 रुपये पर आईपीओ का कुल आकार 168 करोड़ रुपये होगा. निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, ऋण भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. 

Gala Precision IPO Details 

  • प्राइस बैंड - ₹503-₹529
  • न्यूनतम निवेश - ₹14,812
  • अधिकतम निवेश - ₹207,368
  • लॉट साइज - 28 शेयर
  • फ्रेश इश्यू - ₹135.34 करोड़ 
  • OFS - 32.59 करोड़
  • लिस्टिंग - BSE, NSE
  • इश्यू साइज - ₹167.93 करोड़

ECOS Mobility IPO खुलने को तैयार

ड्राइवर-चालित ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रोवाइडर इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) ने अपने 601 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इनिशियल शेयर सेल 28 अगस्त को खुलकर 30 अगस्त को बंद होगी.