Entero Healthcare IPO Anil Singhvi: Entero Healthcare आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. इश्यू अब तक 19 फीसदी भरा है. इश्यू का प्राइस बैंड ₹1195-₹1258 प्रति शेयर है. आईपीओ का लॉट साइज 11 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसे लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है.

Entero Healthcare IPO 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु और ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस आईपीओ में ज्यादा स्पष्टता के लिए लिस्टिंग का इंतजार करें. लिस्टिंग के बाद खरीदना बेहतर होगा. थोड़ी गिरावट के तैयार हाई रिस्क इन्वेस्टर्स ले सकते हैं. हाई रिस्क इन्वेस्टर्स लंबी अवधि के लिए पैसा लगात सकते हैं.

 

Entero Healthcare IPO  क्या है पॉजिटिव और निगेटिव?

अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ को लेकर अपना पॉजिटिव और निगेटिव पहलू रखा है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी न्यू एज स्टार्ट-अप कंपनी है. सबसे तेजी से बढ़ती हेल्थकेयर डिस्ट्रीब्यूटर है. देशभर में कंपनी की मजबूत पकड़ है कंपनी. इस साल मुनाफे में आई है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी का निगेटिव फ्लो हैं. बड़े वर्किंग कैपिटल की जरूर और कर्ज है. कंपनी ने पिछले तीन साल घाटा दर्ज किया है.