IGI IPO: प्राइस बैंड 397-417 रुपये प्रति शेयर तय, 13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल
International Gemmological IPO: यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 12 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे.
IGI IPO: ब्लैकस्टोन समर्थित कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने 4,225 करोड़ रुपये के अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 397-417 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी बयान के अनुसार, यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 12 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे.
IGI IPO: 1,475 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू
इसमें कहा गया, आईपीओ 1,475 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) है. कंपनी ने प्रमोटर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए IGI बेल्जियम समूह और IGI नीदरलैंड समूह के अधिग्रहण के लिए फ्रेश इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Stocks
अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 18,000 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड नेचुरल हीरे, प्रयोगशाला में बनाए गए हीरे, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी की वैश्विक बाजार हिस्सेदारी लगभग 33% है.
IGI IPO: लॉट साइज
इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. निवेशक न्यूनतम 35 शेयरों से शुरू करके उसके बाद 35 के गुणकों में बोलियां लगा सकते हैं. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए ₹14,595 रुपये निवेश करने होंगे.
ये भी पढ़ें- IPO से कमाई का मौका! अगले हफ्ते खुलेंगे 11 कंपनियों के आईपीओ, यहां जान लें पूरी डीटेल
IGI IPO: इश्यू मैनेजर
एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस निर्गम के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयरों के 20 दिसंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्ट होने की उम्मीद है.