Upcoming IPO: इस कंपनी ने सेबी के पास जमा किया DRHP, आईपीओ से जुटाएगी ₹850 करोड़
आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है. ये आईपीओ बंगलुरू बेस्ड कंपनी है, जिसमें 750 रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) को भी शामिल किया गया है. ये OFS प्रमोटर्स के शेयर होंगे.
शेयर बाजार में एंट्री लेने को एक और कंपनी तैयार है. वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी IndiQube Spaces लिमिटेड बहुत जल्द भारतीय शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए पेपर्स फाइल किए हैं. कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर के पास इनीशियल पेपर फाइल कर दिए हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए 850 करोड़ रुपए की राशि जुटाने की योजना बना रही है, जिसके लिए आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है. ये आईपीओ बंगलुरू बेस्ड कंपनी है, जिसमें 750 रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) को भी शामिल किया गया है. ये OFS प्रमोटर्स के शेयर होंगे.
OFS में प्रमोटर्स के शेयर शामिल
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑफर फॉर सेल में ऋषि दास और मेघना अग्रवाल के शेयर शामिल हैं. सेबी के पास जमा किए गए पेपर्स यानी कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) में प्रमोटर्स की ओर से जारी करने वाले शेयरों की जानकारी दी गई है.
IPO से जुटाई राशि का कहां होगा इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ की ओर से जुटाई गई राशि में से 462.6 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर फंडिंग के लिए होगा. नए सेंटर स्थापित करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए की राशि का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और दूसरे कॉरपोरेट काम को पूरा करने में होगा. WestBridge Capital और पॉपुलर इंडिविजुअल इन्वेस्टर आशीष गुप्ता इस कंपनी के प्रॉमिनेंट वेंचर कैपिटल है.
क्या करती है कंपनी?
IndiQube एक वर्कप्लेस सॉल्यूशन कंपनी है, जो ट्रेडिशनल ऑफिस एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराती है. ये ऑफिस सस्टेनेबल, टेक्नोलॉजी ड्रिवन सॉल्यूशन देते हैं. ये कंपनी 2015 में शुरू हुई थी और अब 13 शहरों में कंपनी ने 103 सेंटर का पोर्टफोलियो तैयार किया है.
कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में GCCs, Indian corporates, यूनिकॉर्न और स्टार्टअप्स जैसे Myntra, upGrad, Zerodha, No Broker, Redbus, Juspay, Perfios, Moglix, Ninjacart, Siemens और Narayana Health जैसी कंपनियां शामिल हैं.