फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने शेयर बाजार में लिस्ट होने (IPO) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. खबर है कि जल्द ही कंपनी अपना आईपीओ ला सकती है. इसके कयास तो तभी लगने लगे थे, जब स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी मई महीने के दौरान कहा था कि अब स्विगी के फूड डिलीवरी बिजनेस (Food Delivery Business) ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. 9 सालों में ये पहली बार था जब कंपनी से मुनाफे की कोई खबर आई थी, क्योंकि 2021-22 में कंपनी का घाटा करीब 3,629 करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी रायटर्स को सूत्रों से पता चला है कि स्विगी ने आईपीओ लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कपंनी साल 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट होने पर फोकस कर रही है. यहां बता दें कि स्विगी की राइवल कंपनी जोमैटे पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है. इस वजह से भी स्विगी ने शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारियों को जोर देना शुरू कर दिया है. वैसे भी किसी कंपनी या स्टार्टअप के लिए शेयर बाजार में लिस्ट होने का सबसे अच्छा वक्त वह होता है, जब वह मुनाफे में आ जाती है.

दूसरी बार हो रहा IPO पर विचार

ऐसा पहली बार कंपनी ने आईपीओ के बारे में सोचा है. पहले भी स्विगी ने शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान बनाया था, लेकिन कमजोर मार्केट की वजह से इस प्रक्रिया को रोक दिया. अब स्विगी ने कंपनी का मूल्यांकन करने के लिए 8 इन्वेस्टमेंट बैंकरों से बात करना शुरू कर दिया है. खबर है कि इनमें मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और बैंक ऑफ अमेरिका भी शामिल हैं. अगर साल 2022 की बात करें तो कंपनी के आखिरी फंडिंग राउंड के तहत इसका वैल्युएशन करीब 10.7 अरब डॉलर था. 

कम हो सकती है वैल्युएशन

स्विगी के एक शेयरधारक इन्वेस्को ने मई के दौरान कंपनी का वैल्युएशन करीब 5.5 अरब डॉलर आंका था. इस तरह यह आंकड़ा कंपनी के आखिरी वैल्युशन से करीब आधा है. बताया जा रहा है कि कंपनी अभी वैल्युएशन को करीब 10.7 अरब डॉलर देख रही है. स्विगी की प्लानिंग है कि जुलाई-सितंबर 2024 के बीच शेयर बाजार में लिस्ट हुआ जाए.