IndiaFirst Life IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. आसान भाषा कहें तो IPO की बहार लौट आई है. इस कड़ी में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक और कंपनी के IPO को मंजूरी दे दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक जैसे सरकारी बैंकों के निवेश वाली कंपनी IndiaFirst Life Insurance का IPO आने वाला है.  कंपनी को सेबी से मंगलवार को ऑब्जर्वेशन फॉर्म मिल गया है. IPO से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक पब्लिक ऑफरिंग में UBI और BoB शेयरों की बिक्री करेंगे.

सरकारी बैंक बेचेंगे हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP के मुताबिक IPO में 500 करोड़ रुपए तक के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही कंपनी के प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेश ऑफर फॉर सेल यानी OFS में करीब 14.12 शेयरों की बिक्री करेंगे. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के 89,015,734 इक्विटी शेयर और यूनियन बैंक के 13,056,415 इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Carmel Point Investments अपने 39,227,273 इक्विटी शेयर जारी करेगा. 

इस काम में फंड का होगा इस्तेमाल

IndiaFirst Life ने IPO के लिए 21 अक्टूबर, 2022 को आवेदन दिए थे. DRHP के मुताबिक फ्रेश शेयर जारी करके जुटाए गए 500 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी सॉल्वेंसी लेवल का सपोर्ट कर कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. ICICI Securities Ltd, Ambit Pvt Ltd, BNP Paribas, BOB Capital Markets Ltd, HSBC Sec & Capital Markets, Jefferies India Pvt Ltd और JM Financial Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. जबकि KFin Technologies IPO के लिए रजिस्ट्रार होंगे.

कंपनी 29 रिटेल प्रोडक्ट्स करती है ऑफर

FY22 में रिटायरमेंट प्लान के लिहाज से मुंबई बेस्ड यह कंपनी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में तेजी से बढ़ने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. 30 जून, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 29 रिटेल प्रोडक्ट्स ऑफर कर रही है. इसमें 16 नॉन-पार्टिसिपेंट प्रोडक्ट्स, 9 पार्टिसिपेंट्स प्रोडक्ट्स, 4 ULIPs समेत 13 ग्रुप प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें