India Shelter Finance IPO: रिटेल फोकस वाली अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी India Shelter Finance का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर खुलने जा रहा. कंपनी इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO के लिए प्राइस बैंड 469 रुपए से 493 रुपए फिक्स किया गया है. इश्यू में बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. IPO खुलने से पहले India Shelter Finance के टॉप मैनेजमेंट से ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास बातचीत की. इसमें आगे ग्रोथ प्लान और कंपनी के कारोबार पर चर्चा हुई.

कंपनी का फोकस सेल्फ एंप्लॉयड और छोटे शहरों पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India Shelter Finance के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रुपिंदर सिंह ने कहा कि अब कंपनी का औसतन टिकट साइज 10  लाख रुपए का है. कंपनी ने 2010 से छोटे लोन से कारोबार से शुरुआत की. इसके लिए कंपनी बड़े बैंको से लोन लेती है और उसको फिर आगे देती है. खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कंपनी का फोकस सेल्फ employed और टियर-2, टियर-3  मार्केट्स पर है. रुपिंदर सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो शहरों से कंपनी ने शुरू किया है. कंपनी को बिजनेस में कंप्लायंस राल्टेड जैसी चीजों का 15 राज्यों में ध्यान रखना पड़ता है. 

India Shelter Finance IPO

  • तारीख: 13 से 15 दिसंबर
  • प्राइस बैंड: ₹469-493/शेयर
  • लॉट साइज: 30 शेयर
  • न्यूनम निवेश: 14790 रुपए
  • इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
  • फ्रेश इश्यू: 800 करोड़ रुपए
  • OFS: 400 करोड़ रुपए

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन

रिटेल फोकस वाली अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 26 अक्टूबर 1998 में कारोबारी की शुरुआत ग्वालियर से शुरू हुई. तब कंपनी का नाम सत्यप्रकाश हाउसिंग फाइनेंस इंडिया था, जिस साल 2010 में नाम बदलकर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्प किया. India Shelter Finance निजी व्यवसाय वाले ग्राहकों को लोन देती है, जिसका फोकस टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है.