India Shelter Finance IPO की धमाकेदार एंट्री, शेयर 26% प्रीमियम पर लिस्ट; अनिल सिंघवी ने कहा - HOLD करें
India Shelter Finance IPO Listing: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक India Shelter Finance को लिस्टिंग के बाद शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं और इस ट्रेल करते रहें.
India Shelter Finance IPO Listing: शेयर बाजार में आज इंडिया फाइनेंस शेल्टर फाइनेंस के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई. शेयर NSE पर 25.76% प्रीमियम के साथ 620 रुपए और BSE पर 24.28% प्रीमियम के साथ 612.70 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 493 रुपए था. इससे पहले IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था, जोकि अंतिम दिन 38.59 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक India Shelter Finance को लिस्टिंग के बाद शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं और इस ट्रेल करते रहें. इससे पहले IPO के पहले दिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि निवेशक इश्यू में ठीकठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं. क्योंकि कंपनी के प्रोमोटर्स मजबूत बैकग्राउंड के हैं. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीकठाक है.
India Shelter Finance IPO
तारीख: 13 से 15 दिसंबर
इश्यू प्राइस: ₹493/शेयर
लॉट साइज: 30 शेयर
इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 38.59 गुना
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का कारोबार
रिटेल फोकस वाली अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 26 अक्टूबर 1998 में कारोबारी की शुरुआत ग्वालियर से शुरू हुई. तब कंपनी का नाम सत्यप्रकाश हाउसिंग फाइनेंस इंडिया था, जिस साल 2010 में नाम बदलकर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्प किया. India Shelter Finance निजी व्यवसाय वाले ग्राहकों को लोन देती है, जिसका फोकस टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है.