IPO बाजार में धूम है और एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है. HDFC Bank की सब्सिडियरी और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी HDB Financial Services के आईपीओ को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू 2500 करोड़ रुपए का होगा. इसके अलावा वर्तमान शेयर होल्डर्स का OFS यानी ऑफर फॉर सेल हो सकता है. अगर वर्तमान शेयर होल्डर्स अपना स्टेक बेंचेंगे तो उससे पहले शेयर होल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी. हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है जो एक NBFC है. बजाज ग्रुप की इस कंपनी को निवेशकों का जबरदस्त प्यार मिला है. यह आईपीओ 6560 करोड़ रुपए का था जिसमें फ्रेश इश्यू 3560 करोड़ रुपए का था.

फ्रेश इश्यू 2500 करोड़ रुपए का होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतलब, HDB Financial Services का आईपीओ कम से कम 2500 करोड़ रुपए का होगा. अगर OFS भी आता है तो साइज बढ़ जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वैल्युएशन 8 बिलियन डॉलर तक हो सकती है.  इस साल के अंत तक इस एनबीएफसी का आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकता है. 

HDFC Bank के पास करीब 95% स्टेक

बता दें कि HDB Financial Services एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है जिसके पास करीब 95% हिस्सेदारी है. इस एनबीएफसी की स्थापना 2007 में हुई थी. इस एनबीएफसी को केयर रेटिंग्स और क्रिसिल से 'AAA' की दमदार रेटिंग मिली है.

किस तरह का लोन देता है यह NBFC?

HDB Financial Services के बिजनेस की बात करें तो यह पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कार लोन समेत दर्जनों तरह का लोन देता है. इसके 1680 ब्रांच हैं जो 27 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला है.