Go Digit IPO: जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए भरा आवेदन, Virat Kohli का भी है निवेश-जानें पूरी अपडेट्स
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) में दी जानकारी के मुताबिक Go Digit की प्लानिंग IPO में फ्रेश शेयर जारी करके जरिए 1250 करोड़ रुपए की है. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS में 10.94 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी.
Go Digit IPO: इक्विटी मार्केट में लौटी रौनक के चलते प्राइमरी मार्केट एक बार फिर चहक उठा है. ताजा अपडेट यह है कि जनरल इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ी कंपनी Go Digit General Insurance Ltd ने फंड जुटाने के लिए IPO लाएगी. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन दिया है. इस कंपनी में स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का निवेश है. इसके अलावा कंपनी में कनाडा के Fairfax का भी इनवेस्टमेंट है. बता दें कि यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने IPO के लिए अप्लाई किया है. इससे पहले मार्केट रेगुलेटर ने फरवरी, 2023 में एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया था.
फ्रेश शेयर जारी होंगे
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) में दी जानकारी के मुताबिक Go Digit की प्लानिंग IPO में फ्रेश शेयर जारी करके जरिए 1250 करोड़ रुपए की है. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS में 10.94 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. बता दें कि कंपनी में विराट कोहली के अलावा कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी Fairfax Group और TVS Capital Funds का निवेश है.
क्या करती है कंपनी
Go Digit इंश्योरेंस के कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी है. जो मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन और लाइबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को सेबी के पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के नियमों के संदर्भ में वापस कर दिया गया था, जो ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने के समय कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ESOP) के तहत दिए गए अधिकारों से छूट देता है, लेकिन समान रूप से नहीं छूट कर्मचारी शेयर प्रशंसा अधिकार, कंपनी ने कहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST