IPO Alert: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए 2 कंपनियों के आईपीओ खुले हुए हैं. हालांकि आज यानी 7 नवंबर को इन आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी मौका है. आज इन आईपीओ की क्लोजिंग डेट है और आज के बाद यहां सब्सक्रिप्शन नहीं किया जा सकेगा. जिन 2 कंपनियों के आईपीओ आज बंद हो रहे हैं, उनके नाम हैं Global Health (Medanta) और Bikaji Foods Pvt Ltd. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ आज बंद हो रहे हैं. बता दें कि 3 नवंबर को इन आईपीओ में पैसा लगाने के लिए मौका खुला था. ये दोनों आईपीओ 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच खुले थे. आइए जानते हैं कि इन दोनों कंपनियों के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है. 

Global Health (Medanta) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने 3 नवंबर को अपना आईपीओ जारी किया था और इस दौरान 500 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 319-336 रुपए के बीच तय किया था. कंपनी अपने आईपीओ से 2206 करोड़ रुपए जुटाने वाली है और आज इस आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी मौका है. 

Global Health IPO: क्या है अनिल सिंघवी की राय

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश के नजरिए से पैसा लगाने की सलाह दी थी. अनिल सिंघवी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं और ये कंपनी मेदांता हॉस्पिटल चलाती है और देश में इसके 5 अस्पताल है. इसके प्रमोटर्स नरेश त्रेहान हैं. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशियल्स काफी मजबूत हैं और ग्रोथ आउटलुक काफी स्ट्रॉन्ग है. हालांकि इसके अलावा अनिल सिंघवी ने कंपनी के निगेटिव पहलू भी बताए. अनिल सिंघवी की माने तो कंपनी का एट्रिशन रेट काफी ज्यादा है. 32 फीसदी एट्रीशन रेट डॉक्टर्स का है. इस अस्पताल का फोकस सिर्फ उत्तरी और पूर्वी भारत में ज्यादा है. इसके अलावा वैल्यूएशन्स रिजनेवल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Bikaji Foosd Pvt Ltd IPO

कंपनी ने भी 3 नवंबर को अपना आईपीओ लॉन्च किया था. कंपनी के आईपीओ में 7 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपए के बीच रखा है. आईपीओ के जरिए कंपनी 881 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, यानी कि इस दौरान कंपनी फ्रेश इश्यू जारी नहीं करेगी. इस दौरान कंपनी 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी. 

Bikaji Foods IPO: क्या है अनिल सिंघवी का नजरिया

अनिल सिंघवी ने कंपनी के आईपीओ पर अपना नजरिया पेश किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये एक मजबूत ब्रांड है और इसके प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. इसके अलावा कंपनी का ग्रोथ ट्रैक काफी शानदार है और ये कंपनी लगभग जीरो डेट वाली कंपनी है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के कुछ निगेटिव पहलुओं पर भी बात की है. अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी के मार्जिन स्टेबल नहीं है. इस कंपनी का फोकस उत्तरी भारत में काफी ज्यादा है और इसके वैल्यूएशन्स भी महंगे हैं. हालांकि मैनेजमेंट ने इस बात का भरोसा दिया है कि वो आने वाले समय में मार्जिन को 14-15 फीसदी तक लाने की कोशिश करेंगे. ये कंपीन 92 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है.