IPO की बहार! GK Energy, Anand Rathi ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा किए पेपर, जानें इश्यू साइज
Upcoming IPOs: दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल 1,245 करोड़ रुपये जुटाएंगी. GK एनर्जी का इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है. जबकि आनंद राठी शेयर का इश्यू साइज 745 करोड़ रुपये है.
Upcoming IPOs: आईपीओ से कमाई का बड़ा मौका मिलने वाला है. सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्री वॉट पंप सिस्टम प्रोवाइडर जीके एनर्जी लिमिटेड (GK Energy) और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (Anand Rathi Share and Stock Brokers) ने आईपीओ के लिए सेबी को पेपर जमा किए हैं. दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल 1,245 करोड़ रुपये जुटाएंगी.
GK Energy IPO: ₹500 करोड़ का आईपीओ
सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 84 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें
कंपनी की योजना प्री-आईपीओ 100 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके सफल होने पर प्रस्तावित आईपीओ को आकार घट सकता है. सेबी के समक्ष दस्तावेज शुक्रवार को दाखिल किए गए. इसके अनुसार आईपीओ से हासिल 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा. बाकी राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा. जीके एनर्जी लिमिटेड सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद व उसे चालू कराने से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है.
Anand Rathi IPO: ₹745 करोड़ का इश्यू
आनंद राठी ग्रुप की ‘ब्रोकरेज’ इकाई आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (Anand Rathi Share and Stock Brokers) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 745 करोड़ रुपये तक के नए शेयर का इश्यू होगा. कंपनी प्री-आईपीओ इश्यू में 149 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अगर यह इश्यू पूरा हो जाता है तो प्रस्तावित आईपीओ का आकार घट जाएगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 7 Stocks, खरीदें
सेबी के समक्ष दस्तावेज शनिवार को दाखिल किए गए. इसके अनुसार आईपीओ से हासिल 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, ‘आनंद राठी’ ब्रांड नाम के तहत ‘ब्रोकिंग’, ‘मार्जिन ट्रेडिंग’ और वित्तीय उत्पादों के वितरण सहित वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.